जालना में पानी में बही सड़क, कैमरे में कैद हुई घटना
2019-07-01 1,158 Dailymotion
जालना. पिछले कई महीनों से सूखे की मार झेल रहे मराठवाड़ा में शुक्रवार से भीषण बारिश जारी है। भारी बारिश के चलते तालाब, नहर और सड़कें पानी में डूब गए हैं। रविवार को जालना जिले में एक नहर में अचानक आई बाढ़ के बाद उसके किनारे बनी सड़क पानी में बह गई।